कौन है विशाल दुबे? 7 साल की उम्र में गाया था ‘गोरी तोरी चुनरी बा लाल-लाल’, 22 साल बाद फिर हुआ वायरल

मनोरंजन

इन दिनों इस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स और अन्य वीडियो क्रिएटर प्लेटफॉर्म पर एक भोजपुरी गाने पर खूब वीडियो बन रहे हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर्स से लेकर अर्चना गौमत और कीकू शारदा समेत कई टीवी सेलेब्स तक इस गाने पर रील्स और वीडियो बना रहे हैं. इस गाने का नाम ‘गोरी तोरी चुनरी बा लाल-लाल’ है. इस गाने पर लोग मजेदार फेस एक्सप्रेशन और परफॉर्मेंस दे रहे हैं. इस गाने को कई भोजपुरी सिंगर ने गाया है, लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ रितेश पांडे की आवाज में. रितेश पांडे और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने इस गाने पर परफॉर्म किया था. रितेश के साथ अंतरा सिंह प्रियंका ने इस गाने को गाया है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘गोरी तोरी चुनरी बा लाल-लाल’ ऑरिजनली किसी बड़े भोजपुरी सिंगर नहीं गाया है. गाने को एक 7 साल के बच्चे ने गाया था. बच्चे का नाम विशाल दुबे है. विशाल ने एक स्टेज शो पर साल 2001 में हजारों ऑडियंस के मौजूदगी में गाया था.