Vishwas Sarang Accident: गुजरात चुनाव प्रचार से लौट रहे मंत्री विश्वास सारंग की कार का एक्सीडेंट, ट्रक ने रांग साइड से आकर मारी टक्कर

राष्ट्रीय

भोपाल : गुजरात में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की कार का हुआ एक्सीडेंट है. हादसे में बाल-बाल बचे मंत्री विश्वास कैलाश सारंग. गुजरात प्रवास पर अपने प्रभार विधानसभा कांकरेज में कार्यकर्ताओं की बैठक से लौटते समय भिलडी में हुआ हादसा. संगठन ने गुजरात के बनासकांठा जिले की 4 विधानसभा सीटों की दी है जिम्मेदारी.गुजरात में पिछले कई दिनों से लगातार कर रहे चुनाव प्रचार. मंत्री सारंग के वाहन को ट्रक ने रांग साइड से आकर मारी टक्कर.

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1593935522602561537