युवराज सिंह के एक ओवर में 6 छक्के और सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड । जब यह बना था तो लगता था कि यह रिकॉर्ड शायद ही टूट सके। अब समोआ के विकेटकीपर बल्लेबाज डेरियस विसर ने पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर-ए इवेंट में वानुअतु के खिलाफ समोआ के मैच के दौरान विसर ने एपिया के गार्डन ओवल नंबर-2 में एक ही ओवर में 39 रन बटोरे। क्वालीफायर-ए मैच के 15वें ओवर में विसर ने छह गगनचुंबी छक्के लगाए और वानुअतु के तेज गेंदबाज नलिन निपिको की तीन नो-बॉल से भी मदद मिली। उन्होंने भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के छह छक्कों के कारनामे को पीछे छोड़ दिया, जिसमें उन्होंने 2007 में पहले ICC T20 विश्व कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन बनाए थे। कायरन पोलार्ड (2021 – 36 रन), निकोलस पूरन (2024 – 36 रन), दीपेंद्र सिंह ऐरी (2024 – 36 रन) भी पिछड़ गए हैं।
विसर ने निपिको के ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए। उन्होंने एक बार फिर ओवर की चौथी वैध डिलीवरी को बाउंड्री पार कर समोआ को शतक के स्कोर तक पहुंचाया। निपिको ने ओवर की पांचवीं गेंद पर डॉट फेंकी, लेकिन 28 वर्षीय खिलाड़ी विसर ने ओवर की तीसरी नो-बॉल पर छक्का जड़ दिया। आखिरी गेंद पर उन्होंने एक और छक्का लगाकर ओवर खत्म किया और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाले समोआ के पहले खिलाड़ी बन गए। विसर ने अपनी पारी में 14 छक्के उड़ाए थे, जो पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल मैच में एक बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों से चार कम थे। उन्होंने अपनी 62 गेंदों की पारी में 132 रनों की बौछार करते हुए समोआ दूसरी जीत दिलाई। इस जीत से 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की उनकी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
Darius Visser, Most Runs Off One Over: 6 छक्के जड़कर डेरियस विसर ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्डl Cricket
देखें पूरा वीडियोhttps://t.co/AZ05klxuNa#yuvrajsingh #cricketnews #cricketshorts #dariusvisser #samoa #t20i #t20icricket #jagoindiajago pic.twitter.com/nGP8g4Wq0D— Jago India Jago News (जागो इंडिया जागो) (@jago_indiajago) August 20, 2024