टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी विस्तारा का एअर इंडिया में मर्जर हो गया है इससे पहले सोमवार 11 नवंबर 2024 को Vistara ने अपनी आखिरी उड़ान भरी और बाय-बाय कह दिया. इस बीच एयरपोर्ट कर्मचारियों ने एक जुट होकर रन-वे पर अलग अंदाज में एयरलाइंस को अलविदा कहा. विस्तारा ने अपनी आखिरी उड़ान अहमदाबाद से दिल्ली के लिए भरी थी.
करीब एक दशक पुरानी विस्तारा एयरलाइन के विमान अब आसमान में उड़ते नजर नहीं आएंगे. Vistara ने अपनी आखिरी उड़ान भरने के बाद अलविदा कह दिया है. एयर इंडिया के साथ इसका मर्जर हो गया है. एयरलाइन कंपनी ने सोमवार देर रात एक इंडिपेंडेंट एयरलाइन कंपनी के रूप में अपनी आखिरी डोमेस्टिक उड़ान अहमदाबाद से दिल्ली के लिए भरी. अहमदाबाद एयरपोर्ट के रन-वे पर विस्तारा की आखिरी Ahmedabad-Delhi Flight को एयरपोर्ट कर्मचारियों ने हाथ हिलाते हुए TA-TA कहा.
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: एयरपोर्ट स्टाफ ने दिल्ली के लिए रवाना हुई विस्तारा की फ्लाइट को विदाई दी। (11.11)
सोमवार को विस्तारा का एयर इंडिया में विलय हो गया।
(सोर्स: अहमदाबाद एयरपोर्ट PRO) pic.twitter.com/CapKkhJDxv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2024
सोमवार को विस्तारा के क्रू मेंबर ने प्लेन में अनाउंसमेंट के दौरान कल हो ना हो गाना बजाया. साथ ही विस्तारा एयरलाइंस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर एक भावुक पोस्ट भी किया गया. इसमें कंपनी ने लिखा, ‘इस अविस्मरणीय यात्रा का हिस्सा बनने और हमें प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद. हम इन यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे. अब हर नई जानकारी के लिए एयर इंडिया को फॉलो करें.’
Air India-Vistara मर्जर का ऐलान 29 नवंबर, 2022 को किया गया था और इसकी डेडलाइन 12 नवंबर तय की गई थी, खास बात ये है कि दोनों एयरलाइंस के मर्जर के बाद सिंगापुर एयरलाइंस, एयर इंडिया में 3195 करोड़ रुपये का अतिरिक्त इन्वेस्टमेंट करेगी, जिसके चलते उसकी एयर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी. बता दें कि Vistara Airlines की शुरुआत टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा मिलकर 2015 में की गई थी और इसमें जिसमें Singapore Airlines की 49%, जबकि टाटा ग्रुप की 51% हिस्सेदारी थी.