पिछले 24 सालों में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पहली बार उत्तर कोरिया के दौरे पर हैं. बुधवार को तड़के पुतिन उत्तर कोरिया पहुंचे जहां नार्थ कोरिया के प्रमुख नेता किम जोंग उन ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर दोनों दिग्गज नेताओं ने एक दूसरे को बेशकिमती तोहफे भी दिए, जिसमें व्लादिमीर पुतिन के गिफ्ट की खूब चर्चा हो रही है.
व्लादिमीर पुतिन ने किम जोंग उन को Aurus Senat लग्ज़री कार गिफ्ट की है. पुतिन ने न केवल ये लग्ज़री कार गिफ्ट की बल्कि वो किम जोन उन को इस कार में ड्राइव पर भी लेकर गएं. इस दौरान पुतिन ने खुद कार चलाई और किम जोंग उनके बगल वाली को-ड्राइविंग सीट पर बैठे नज़र आएं.
Aurus Senat रूस के राष्ट्रपति की आधिकारिक स्टेट कार भी है. इसका निर्माण रूस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑरस मोटर्स ने केंद्रीय वैज्ञानिक अनुसंधान ऑटोमोबाइल और ऑटोमोटिव इंजन संस्थान, जिसे NAMI के नाम से भी जाना जाता है उसके साथ मिलकर तैयार किया है. अब पुतिन ने वैसी ही एक कार किम जोंग को तोहफे में दी है ये एक फुल साइज लग्ज़री लिमोजिन कार है, जिसे रूस की रोल्स रॉयस भी कहा जाता है. दरअसल, इसका फ्रंट लुक यानी कि ग्रिल का डिज़ाइन काफी हद तक रोल्स-रॉयस की कारों से मिलता जुलता है. बता दें कि, इससे पहले फरवरी में भी पुतिन ने किम जोंग को Aurus लिमोजिन कार गिफ्ट की थी, यानी अब किम के पास ऐसी दो कारें हैं.