जापान में फटा ज्वालामुखी, 4.4 Km ऊपर उछली राख… 30 उड़ानें रद्द
जापान के पश्चिमी द्वीप क्युषू पर एक बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट हो गया. इस ज्वालामुखी का नाम साकुराजिमा है, जो कागोशिमा शहर के पास दक्षिणी छोर पर स्थित है. रविवार को यह तीन बार फटा. इससे धुआं और राख का गुबार हवा में 4.4 किलोमीटर (लगभग 2.73 मील) ऊंचा उठ गया. इसकी वजह से कागोशिमा हवाई अड्डे से 30 उड़ानें रद्द हो गईं. जापानी मौसम एजेंसी (जेएमए) ने इसकी पुष्टि की है. पहला विस्फोट रविवार सुबह करीब 1 बजे हुआ. दूसरा विस्फोट सुबह 2:30 बजे. तीसरा सुबह 8:50 बजे आया.
राख का गुबार इतना ऊंचा था कि आसमान में काला बादल छा गया. यह 13 महीनों में पहली बार है जब राख 4 किलोमीटर से ज्यादा ऊंची पहुंची. इससे पहले 2019 में साकुराजिमा ने 5.5 किलोमीटर ऊंची राख उगली थी. राख गिरने और इससे जुड़ी परेशानियों की वजह से कागोशिमा हवाई अड्डे से आने-जाने वाली 30 उड़ानें रद्द कर दी गईं. यात्रियों को काफी परेशानी हुई. हवाई अड्डा प्रबंधन ने कहा कि सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया. चेतावनी दी है कि विस्फोट के बाद राख उत्तर-पूर्व दिशा में बह गई. रविवार को कागोशिमा शहर और पास के मियाजाकी प्रांत में राख गिरने की उम्मीद है. लोगों को घरों में रहने और मास्क पहनने की सलाह दी गई है. राख से सांस की बीमारी और आंखों में जलन हो सकती है. सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, इसलिए वाहन धीरे चलाएं.
साकुराजिमा जापान के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक है. यह नियमित रूप से छोटे-मोटे विस्फोट करता रहता है. लेकिन बड़े विस्फोट कम ही आते हैं. जापान सरकार ने इलाके में अलर्ट लेवल बढ़ा दिया है. स्थानीय लोग पहले से तैयार रहते हैं, क्योंकि यह ज्वालामुखी सालों से सक्रिय है.
