महाराष्ट्र के संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कई मु्द्दें उठाए गए, जिसमें ‘वोट जिहाद’ का मामला भी शामिल था। वहीं अब ‘वोट जिहाद’ को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता ने बड़ा दावा कर दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता और पूर्व किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘वोट जिहाद’ के नाम पर सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। किरीट ने ये भी बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग की थी। वहीं अब उन्होंने इस मामले में मराठी मुस्लिम महासंघ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी है। किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट जिहाद के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज करवाया है। जिसके बाद आज शनिवार को मुंबई पुलिस ने भाजपा नेता किरीट सोमैया को चुनावों के दौरान “वोट जिहाद” के आरोपों के संबंध में पूछताछ करने के लिए तलबकिया है।
भाजपा नेता किरीट ने कहा मैंने मराठी मुस्लिम महासंघ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा हम ‘वोट जिहाद’ का हिसाब लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा मैं ये सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मौलाना सज्जाद नोमानी और उलेगा बोर्ड भी इस केस में जवाबदेह हों। भाजपा नेता किरीट ने बताया कि आजाद मैदान पुलिस ने मुझे पूछताछ के लिए तलब किया है, मैं पुलिस स्टेशन जाकर अपना बयान दर्ज करवाऊंगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने मराठी मुस्लिम सेवा संघ के द्वारा संचालित किए जाने 350 से अधिक एनजीओ को मिलने वाले फंड का हिसाब भी भविष्य में मांगा जाएगा। उन्होंने कहा वोट जिहाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद ये सभी भारत देश की सुरक्षा के लिए खतरे का संकेत है।