मध्यप्रदेश : बैतूल लोकसभा सीट पर अब मतदान 26 अप्रैल को नहीं होगा. बीते रोज बसपा उम्मीदवार अशोक भलावी की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी. इसके कारण निर्वाचन आयोग को यहां का पूरा शेड्यूल ही चेंज करना पड़ गया है. स्थानीय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि अब बैतूल सीट पर मतदान 7 मई को होगा. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने बताया कि नए शेड्यूल के मुताबिक नए सिरे से बसपा पार्टी को अपने उम्मीदवार का फॉर्म भरने के लिए समय दिया जाएगा लेकिन किसी अन्य दल या निर्दलीय उम्मीदवार को इस अतिरिक्त समय में नामांकन फॉर्म नहीं भरने दिया जाएगा. यह व्यवस्था सिर्फ बसपा पार्टी के लिए रहेगी. बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अशोक भलावी का मंगलवार की दोपहर निधन हो गया था. अशोक भलावी बैतूल के सोहागपुर गांव के निवासी थे. 5 जून 1975 को उनका जन्म हुआ था, उनके चार बच्चे हैं. बहुजन समाज पार्टी से लंबे समय से जुड़े थे. 2019 में भी लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में लड़ा था.
बैतूल सीट पर बीजेपी बीते तीन दशक से मजबूत स्थिति में है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के दुर्गादास उइके ने कांग्रेस के रामू टेकाम को भारी वोटों के अंतर से लोकसभा चुनाव में मात दी थी.
बैतूल से बसपा प्रत्याशी का निधन…हार्ट अटैक आने से अशोक भलावी का निधन #loksabhaelection2024 #bsp pic.twitter.com/yQJUT1KhXa
— Bittu sherpuria (@Davinde18302763) April 10, 2024