छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. राज्य में सुबह 11 बजे तक कुल 19.65% मतदान हुआ है. रायपुर उत्तर की बात करें तो यहां 18.60% वोट पड़े हैं. वहीं, रायपुर दक्षिण में 17.30% मतदान हुआ है. रायपुर ग्रामीण में 18.25%, रायपुर पश्चिम में 17.14%, अभनपुर में 24%, आरंग में 21% और धरसिवां 18.63% मतदान हुआ है. बता दें कि राज्य में कुल 90 में से 20 के लिए 7 नवंबर को वोट डाले जा चुके हैं. जबकि, बाकी के बचे 70 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है
पेंड्रा जिले के मरवाही में सुबह 9 बजे तक 5.95% मतदान हुआ. वहीं, कोटा विधानसभा में 4% मत पड़े हैं. वहीं, इससे पहले पेंड्रा के मतदान केंद्र क्रमांक-16 कोटा विधानसभा में वीवीआईपेड मशीन में आई खराबी के कारण मतदान की प्रक्रिया समय से शुरू नहीं हो पाई थी. सुबह 6:30 बजे मॉक पोल के दौरान खराबी पकड़ी गई थी, जिस वजह से मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार लग गई थी. वहीं, जांजगीर-चांपा जिले के तीनों विधानसभा में 9:30 बजे तक हुए मतदान की स्थिति थोड़ी धीमी रही. यहां अकलतरा में 8.79%, जांजगीर-चांपा में 4.30% और पामगढ़ में 4.04% मतदान हुआ