लोकसभा चुनाव का शुभारंभ होने जा रहा है. शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग होगी. इस फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट पड़ेंगे. पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान हैं. इस चरण में नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गयी और शाम 6 बजे तक जारी. कुछ राज्यों में वोटिंग खत्म होने का समय अलग भी है. लोकसभा चुनाव के साथ ही साथ शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं. इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे. जबकि, 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है. इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. पहले चरण की वोटिंग पूरी होने के साथ ही 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे होंगे, जहां चुनाव खत्म हो जाएगा. पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.
इन सीटों पर होगी वोटिंग
पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की दो- अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व और असम की पांच- काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट, जबकि बिहार की चार- औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा पर वोट पड़ेंगे.
मध्य प्रदेश की 6 सीटें- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा, महाराष्ट्र की 5 सीटें- रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर और राजस्थान की 12 सीटों- गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर पर भी वोट डाले जाएंगे.
तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर वोट पड़ेंगे. इनमें तिरुवल्लूर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई मध्य, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लूर, कृष्णगिरी, धरमापुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुपुरम, कालकुरुची, सालेम, नमक्कल, इरोड, तिरुपुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोल्लाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुड्डलोर, चिदंबरम, माइलादुतुरै, नागपट्टनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, तेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थुट्टूकुड़ी, टेनकासी, तिरुनेलवेल्ली और कन्याकुमारी शामिल हैं.
उत्तराखंड की सभी पांच सीटों- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल- उधमसिंह नगर और हरिद्वार और उत्तर प्रदेश की 8 सीटों- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत पर वोटिंग होगी.
इसी चरण में पश्चिम बंगाल की तीन सीटें- कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी और जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट पर भी वोट डाले जाएंगे. छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर भी वोटिंग होगी.
इनके अलावा मणिपुर की दोनों सीटों- इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर में भी मतदान होगा. आउटर मणिपुर की कुछ जगहों पर 26 अप्रैल को भी वोटिंग होगी. मेघालय की शिलॉन्ग और तुरा व त्रिपुरा की त्रिपुरा पश्चिम सीट पर वोट पड़ेंगे.
पहले चरण में मिजोरम (1), नागालैंड (1), सिक्किम (1), लक्षद्वीप (1), पुडुचेरी (1) और अंडमान निकोबार द्वीप समूह (1) में भी वोटिंग होगी.
21 राज्य, 102 सीटें और 16 करोड़ वोटर… लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज, इन 15 सीटों पर रहेगी नजर#LokSabhaelections #WestUP #paramilitaryforces #drones #NDA #LokSabha #bjp #congress@surabhi_tiwari_ @imsonikasingh @Sainiraman_ @aryaswati18081 @DeepakChawlaaa pic.twitter.com/BsGFEz0fuZ
— India Daily Live (@IndiaDLive) April 19, 2024