जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में आज बुधवार को 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इसमें 23.27 लाख वोटर्स शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे तक 50.65 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 70.03 फीसदी वोटिंग किश्तवाड़ में हुई है। जबकि सबसे कम पुलवामा में 36.90% वोट डाले गए हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। किश्तवाड़ से भाजपा प्रत्याशी शगुन परिहार ने बागवान मोहल्ले में बिना पहचान पत्र के वोट डलवाने का आरोप लगाया। इस वजह से कुछ देर वोटिंग रुकी रही। अलग-अलग राज्यों में रह रहे 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडित भी वोट डाल सकेंगे। उनके लिए दिल्ली, जम्मू और उधमपुर में 24 स्पेशल बूथ बनाए गए हैं। 2014 विधानसभा चुनाव में फर्स्ट फेज में दक्षिण कश्मीर की 22 सीटों पर चुनाव हुए थे। तब 11 सीटों पर महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP को जीत मिली थी। भाजपा और कांग्रेस ने 4-4 सीटें जीती थीं। वहीं फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2 और CPI (M) को एक सीट मिली थी। 2024 लोकसभा चुनाव के लिहाज से बात करें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस 11 सीट, PDP 5, कांग्रेस 4 और भाजपा 3 पर आगे थी। 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 9, नेशनल कॉन्फ्रेंस 6, PDP 4 और भाजपा 2 सीटों पर आगे रही। 2014 में नेशनल कॉन्फ्रेंस 11, PDP 5, कांग्रेस और भाजपा को तीन-तीन सीटों पर बढ़त मिली।
#Prime@4: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान जारी
👉तीन बजे तक 50.65 फीसदी हुआ मतदान@dineshgautam1 #JammuKashmirElections2024 #JammuKashmirElection #JammuKashmir pic.twitter.com/YWif60hoAs
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) September 18, 2024