रायपुर निगम में मेयर के लिए मतदान जारी, 12 बजे तक 18.40% वोटिंग, कई जगह EVM खराब

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। रायपुर समेत 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में दोपहर 12 बजे तक 35% वोटिंग हुई है। अब 35.1 फ़ीसदी पुरुषों ने मतदान किया है। वहीं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 32.48 प्रतिशत है। तृतीय लिंग वर्ग से 7.7 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है। राजधानी रायपुर में 12 बजे तक 18.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी के कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराबी की शिकायत मिली। मशीन खराब होने से लोग वोटिंग नहीं कर पा रहे हैं। पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की कतार लगी है। रायपुर के मौलाना अब्दुल वार्ड 45 के बूथ क्रमांक 670 के सालेम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में ईवीएम खराब होने से वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है। भाटागांव स्कूल के मतदान केन्द्र में कई बूथों में मशीन खराब होने की सूचना है।