MP में मतदान के बीच कमलनाथ का बड़ा आरोप- BJP ने बांटे पैसे और शराब

राजनीति

मध्य प्रदेश में मतदान शुरू हुए एक घंटा हो गया है. मतदान के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. कमलनाथ ने बीजेपी पर शराब और पैसा बांटने का आरोप लगाया है कहा, “भाजपा के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन था और अभी कुछ और घंटों तक उनके पास यह रहेगा. कल, मुझे कई फोन कॉल आए, किसी ने मुझे एक वीडियो भेजा जिसमें दिखाया गया है कि शराब और पैसा बांटा जा रहा है. प्रदेश में देर रात कई जगह पैसा और शराब बांटा गया है.”

चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, “मुझे पूरे प्रदेश पर भरोसा है कि वे सच्चाई का साथ देंगे. मुझे जनता पर, मतदाताओं पर भरोसा है. मैं शिवराज सिंह नहीं हूं कि कह दूंगा कि हम जीतेंगे.” इतनी या उतनी सीटें. सीटों की संख्या जनता तय करेगी…”