राजस्थान विधानसभा चुनाव में दोपहर तीन बजे तक 55.63 फीसदी वोटिंग

राष्ट्रीय

राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55.63 प्रतिशत मतदान हो चुका है. विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच फतेहपुर शेखावटी में बवाल मचा बवाल थमा भी नहीं था कि अब भरतपुर के कामां इलाके में बखेड़ा हो गया. वहां पुलिस पर पथराव कर दिया गया. जयपुर के हवामहल इलाके में वोटर्स ने हंगामा कर दिया. इससे पहले सीकर के फतेहपुर में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी.

धौलपुर में 46.30 फीसदी, दौसा में 37.28 फीसदी, जयपुर में 40.32 फीसदी, सीएम गहलोत के विधानसभा क्षेत्र में 37.89 फीसदी, जोधपुर में 37.68 फीसदी मतदान हुआ. झुंझनू में 40.19 फीसदी, डूंगरपुर में 38.73 फीसदी, श्रीगंगानगर में 43.29 फीसदी, हनुमानगढ़ में 44.68 फीसदी मतदान हुआ. अजमेर में 37.86 फीसदी, अलवर में 42.23 फीसदी, बांसवाड़ा में 42.44 फीसदी, बारां 45.75 फीसदी, बाड़मेर में 39.05 फीसदी, भरतपुर में 40.89 फीसदी, भीलवाड़ा में 39.74 फीसदी, बीकानेर में 39.39 फीसदी, बूंदी 41.21 फीसदी, चित्तौडगढ़ में 40.96 फीसदी, चूरू में 40.66 फीसदी, दौसा में 37.28 फीसदी,मतदान हुआ.