बालोद : चुनाव आयोग ने इस बार दिव्यांग और 80 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर बैठे मतदान की सुविधा दी है. इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जो बुजुर्ग घर से बाहर नहीं जा पाते वो और दिव्यांग घर बैठे मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इन लोगों के घर जाकर पोलिंग टीम मतदान करवा रही है. इस कड़ी में गुरुवार को बालोद में भी बुजुर्ग और दिव्यांगजनों ने घर बैठे मतदान दिया. इस दौरान एक शख्स ने 14 साल बाद अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बालोद में 17 नवंबर को मतदान है. हालांकि विशेष दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को होम वोटिंग के तहत मतदान कराया जा रहा है. जो लोग ये सोच रहे थे कि वो इस बार वोट नहीं कर पाएंगे, वैसे लोग मतदान के बाद काफी खुश नजर आए. एक शख्स दुर्घटना के कारण 14 सालों से वोट नहीं दे पा रहा था. उस शख्स ने भी घर बैठे मतदान किया.
बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि, “बालोद में घर बैठे वोटिंग के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी. मतदान दल के सभी अधिकारी-कर्मचारी माइक्रो आब्जर्वर और रूट प्रभारी के साथ निर्धारित समय में मतदाताओं के घरों में पहुंचे और सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराया. बालोद जिले में होम वोटिंग को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार नायब तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई है. मतदान के बाद मतदाता काफी खुश नजर आए
वोट फ्रॉम होम के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के 80 प्लस बुजुर्ग 49 बुजुर्ग औप 19 दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया. संजारी बालोद के 15, डौण्डीलोहारा के 8 और गुण्डरदेही के 26 बुजुर्ग मतदाताओं ने वोट डाला. इसी तरह संजारी बालोद के 3, डौण्डीलोहारा के 6 और गुण्डरदेही 10 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.