बड़ी खबर : हरियाणा के मोस्ट वॉन्टेड नरेंद्र सिंह को UAE से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया

राष्ट्रीय

सीबीआई को हरियाणा के मोस्टवांटेड नरेंद्र सिंह के प्रत्यर्पण मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है. जांच एजेंसी नरेंद्र सिंह को प्रत्यर्पण कर UAE से हिंदुस्तान लाने में कामयाब रही है. सीबीआई की ग्लोबल ऑपरेशन सेंटर लगातार आबू धाबी इंटरपोल NCB के संपर्क में थी. आरोपी नरेंद्र सिंह के खिलाफ पहले से ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी था. नरेंद्र सिंह के खिलाफ हरियाणा के टोहाना पुलिस स्टेशन में मर्डर, दंगे और जानबूझकर नुकसान पहुंचाने जैसी संगीन धाराओं में मामला दर्ज था. हाई कोर्ट ने साल 2009 में नरेंद्र सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई थी. साल 2023 में आरोपी नरेंद्र के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. अब उसे हिंदुस्तान वापस लाया गया है. बता दें कि सीबीआई इंटरपोल के साल मिलकर 2023 में कुल 29 भगोड़े अपराधियों को प्रत्यर्पण कर हिंदुस्तान वापस ला चुकी है और करीब 100 रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा चुकी है