इजराइल और हमास की जंग का आज 11वां दिन है। अब इजराइल ने समुद्र से भी गाजा पर हमला शुरू कर दिया है। इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने इसका एक वीडियो शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि ‘सार 6’ मिसाइल शिप से हमास की वेपन प्रोडक्शन फैसिलिटी पर अटैक किया गया है।
वहीं, इजराइल ने दक्षिणी गाजा में भी कई जगहों पर बमबारी की है। अलजजीरा के मुताबिक हमले में 70 लोगों की जान चली गई। ये हमले दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और राफाह में हुए। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं।
इजराइल की डिफेंस फोर्सेज ने बताया है कि उन्होंने रात भर लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर अटैक किया है। सोमवार रात इजराइल की संसद (नीसेट) का स्पेशल सेशन भी हुआ। इसमें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के अलावा हिजबुल्ला और ईरान को भी वॉर्निंग दी। उन्होंने कहा- हम अपने दुश्मनों से सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि वो इजराइल को आजमाने की गलती न करें। नतीजे बहुत गंभीर होंगे।