टीना डाबी इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी रील्स शेयर करती रहती हैं. कभी वो पतंग उड़ाती हुई नजर आती हैं तो कभी दोस्तों संग एन्जॉय करती. उनकी रील्स और वीडियोज को लाखों व्यूज मिलते हैं. आइए देखते हैं टीना डाबी के कुछ पोस्ट, जिनपर यूजर्स ने जमकर किया रिएक्ट.
IAS टीना डाबी एक बार फिर अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. वो आईएएस प्रदीप गवांडे संग जल्द ही शादी करने वाली हैं. ऐसे में टीना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर टीना की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है. अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. टीना अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और रील्स शेयर करती रहती हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके हिडेन टैलेंट की झलक दिखाई दी.
View this post on Instagram
दरअसल, वीडियो में IAS टीना डाबी गाना गाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था. हालांकि, वीडियो पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक साढ़े पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों यूजर्स ने इसपर रिएक्ट भी किया है.