Watch Video: बेंगलुरु के कैफे में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदा शख्स…देंखे विडियो

राष्ट्रीय

Fire breaks out Bengaluru in Cafe: कर्नाटक के बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में बुधवार को एक कमर्शियल बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियां सूचना मिलने के बाद मौके पर आग पर काबू पाने के लिए पहुंची। खबरों के अनुसार, बिल्डिंग की छत पर एक हुक्का बार और मडपाइप कैफे के नाम से पब चलाया जा रहा था। इस पब और रेस्टोरेंट के किचन में रखे सिलेंडर में विस्फोट होने से आग काफी फैल गई। इसी बीच घटनास्थल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी जान बचाने के लिए चार मंजिल से नीचे कूद जाता है।

बेंगलुरु के कैफे में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग
जानकारी के अनुसार, आग सुबह करीब 11.45 बजे लगी। फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के एडीजीपी एच हरिशेखरन ने कहा कि रेस्टोरेंट ने भरे हुए सिलेंडर ऊपरी मंजिल पर रखे थे और उनमें से एक सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई। कुछ ही सेकेंड में तीन-चार अन्य सिलेंडर भी फट गए और आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई।

जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदा शख्स
पुलिस के मुताबिक, आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। इसके साथ ही सभी लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन आग में फंसा एक युवक घबराकर चौथी मंजिल से कूद गया। जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आई। फिलहाल, चोटिल शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा इस घटना में दो और लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इसके साथ ही कैफे पूरी तरह से जलकर खाक हो गया और उसके नीचे कल्ट फिट नाम के जिम को भी भारी नुकसान हुआ। धमाके के बाद सिलेंडर के कुछ टुकड़े उछलकर नीचे गिरे, जिससे ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी कुछ बाइक और कारों को भी नुकसान पहुंचा। पुलिस ने मडपाइप कैफे के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।