महाराष्ट्र के अहमदनगर में जलभराव को लेकर प्रशासन के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यहां जिले के शेवगांव में बारिश के पानी से पैदा होने वाली समस्यां को लेकर CPI नेता संजय नांगरे सड़क पर भरे पानी के कीच में में जाकर बैठ गए, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि CPI नेता संजय नांगरे सड़क पर भरे पानी में बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ताकि उनके इस अनोखे विरोध प्रदर्शन से प्रशासन जाग जाये. ताकि जलभराव को समय को दूर किया जाए. स्थानीय लोगों का आरोप है. प्रशासन से मामले में को बार शिकायत की गई. लेकिन उनकी तरफ से नजर अंदाज किया गया. जिसके चलते लोगों को इलाके में जलभराव के परेशान होना पड़ा रहा है.
#WATCH | Ahmednagar, Maharashtra | CPI leader Sanjay Nangre protest against the administration in Shevgaon over waterlogging issue. pic.twitter.com/Bjh3inDptk
— ANI (@ANI) August 20, 2024