वायनाड लैंडस्लाइड : अब तक 158 लोगों की मौत, सेना ने ऐसे बचाई 1000 लोगों की जान

राष्ट्रीय

केरल के वायनाड जिले में लैंडस्लाइड के कारण सब कुछ तहस-नहस हो चुका है। वायनाड भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 158 हो गई है। इस हादसे के बाद केरल सरकार ने 2 दिनों का शोक भी घोषित कर दिया है। दूसरी ओर भारतीय सेना, एनडीआरफ समेत विभिन्न विभागों ने वायनाड में बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। सेना ने करीब 1000 लोगों की जान बचाई है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य को रोकने का सुझाव दिया गया। इलाके में 1000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है। कुछ शव भी निकाले गए हैं। अब भी इलाके में 18 से 25 लोग फंसे हुए हैं। बचाव अभियान के लिए नयी दिल्ली से कुछ खोजी कुत्ते भी लाए जा रहे हैं।