दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदों से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. पश्चिमी दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने से दिन में ही अंधेरा छा गया. वहीं, कुछ जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिली दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कई हिस्सों में मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 1 जून को दिल्ली-एनसीआर में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी होने का अंदेशा जताया था.
दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून के आगमन से पहले ही बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में मॉनसून की एंट्री के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि केरल में मॉनसून का आगमन हो चुका है और जल्द ही यह अन्य राज्यों तक पहुंच सकता है. इसके अलावा दिल्ली में 30 जून तक मॉनसून दस्तक दे सकता है मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में कल यानी 2 जून को भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है