छत्तीसगढ़ : रायपुर में बुधवार शाम अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ। तेज हवाओं, बारिश,अंधड़ के दौरान गोल चौक रोहिणीपुरम के पास अचानक टूटकर पेड़ गिरे। वहीं मौलश्री विहार मार्ग में तेज हवाओं के मध्य अचानक पेड़ टूटकर गिरे। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त के आदेशानुसार सम्बंधित निगम जोन का अमले के अधिकारियों द्वारा श्रमिकों की सहायता से तत्काल स्थल पर पहुंचकर आंधी, बारिश में अचानक टूटकर गिरे पेड़ों को तुरन्त हटाकर मार्ग क्लियर किया गया। इससे अचानक पेड़ गिर जाने सम्बंधित मार्ग में बाधित हुए सड़क यातायात के तत्काल पुनः सुगम बनने से नागरिकों एवं वाहन चालकों को त्वरित राहत मिली।
