देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ठंड ने वापसी की दस्तक दे दी है। इसके पीछे की वजह है राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हुई बारिश। शुक्रवार की शाम को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई है तो वहीं हरियाणा के दिल्ली से सटे कुछ हिस्सों में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं। वहीं उत्तराखंड में एवलांच और बारिश की वजह से सर्द हवाओं ने दिल्ली का रुख किया है जिसकी वजह से एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में सर्दियों को लौटते हुए देखा जा सकता है। वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 फरवरी की सबसे गर्म रात दर्ज की गई। गुरुवार की रात को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते 74 साल में फरवरी माह का सबसे अधिक रहा। इससे पहले 2015 में 19 डिग्री सेल्सियस का रिकॉर्ड था। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते आने वाले दिनों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। हालांकि, 10 मार्च के बाद ठंड पूरी तरह खत्म होने का अनुमान है। वहीं, दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है, जहां एक्यूआई 215 दर्ज किया गया। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई इस महीने दिल्ली-एनसीआरी में हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार आया है और AQI 3 साल के बाद पहुंचकर 121 पर आ गया है।
