महाराष्ट्र : पुणे के दर्शना हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी राहुल ने दर्शना का मर्डर पूरे प्लॉन के साथ किया. वह दर्शना को राजगढ़ किले धोखे से लेकर गया. उसने हत्या के लिए ऐसी जगह को चुना, जहां पर आम लोग सामान्यतः नहीं जाते. उसने दर्शना से कहा कि ‘तू मेरी नहीं हो सकती तो किसी और की भी होने नहीं दूंगा’इसके बाद उसने दर्शना की गला दबाकर हत्या कर दी l हत्या के बाद दर्शना की लाश को किले की ऊंचाई वाली जगह पर ले गया और वहां से तलहटी में फेंक दिया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि दर्शना ने अपनी ओर से अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश की. उसने अपने हाथ-पैर भी खूब चलाए. आरोपी राहुल से जद्दोजहद के निशान पुलिस को दर्शना की लाश से मिले हैं l
पुलिस को मिले चश्मा, शूज और मोबाइल
जहां से पुलिस को दर्शना की लाश बरामद हुई है, वहां से करीब 50-60 मीटर की दूरी पर से ही उसके चश्मे, शूज और मोबाइल पुलिस को मिले हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह ‘गला दबाना’ सामने आया है. दर्शना का शव पुलिस को क्षतविक्षत हाल में मिला. उसके शव को कुत्तों ने जगह-जगह से नोंच डाला था. उसके चेहरे को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था. घटनास्थल से मिले कपड़े और अन्य चीजों की वजह से पुलिस ने दर्शना की पहचान की. राहुल दर्शना को 12 जून को किला लेकर आया था. पुलिस को उसकी लाश छह दिन बाद 18 जून को मिली है l