2024 का वेलकम : ‘श्रीनगर में पहली बार जश्न, गोवा में रात 2 बजे तक सेलिब्रेशन…,’

राष्ट्रीय

नया साल 2024 की शुरुआत हो गई है. आज साल के पहले दिन देशभर में जश्न का माहौल है. लोग एक-दूसरे को नव साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. मंदिर, गुरुद्वारा समेत सभी देवस्थानों में माथा टेकने और पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक पर लोगों ने नए साल का जश्न मनाया है. इसी तरह, नई दिल्ली, गोवा, मुंबई, लखनऊ, अयोध्या, नोएडा, भोपाल, बेंगलुरु में लोगों ने नया साल का अभिनंदन किया.

जम्मू कश्मीर में इस समय में जबरदस्त सर्दी देखने को मिल रही है. शून्य से नीचे तापमान के बावजूद नए साल की पूर्व संध्या पर सैकड़ों स्थानीय लोग और पर्यटक श्रीनगर के लाल चौक में घंटा घर पहुंचे. यहां 2023 की आखिरी शाम से जश्न का दौर शुरू हुआ और रात 12 बजे के बाद तक चलता रहा. 2019 से पहले घंटा घर पर होने वाली सभाएं ज्यादातर विरोध प्रदर्शन या अलगाववादी घटनाओं से जुड़ी होती थीं, लेकिन रविवार का माहौल सबसे अलग और नया था.

गोवा में भी नए साल का जश्न मनाया गया. यहां देश-विदेश से पर्यटक पहुंचे हैं. चर्चों में आधी रात की भीड़ देखी गई. समुद्र तटों पर हजारों की संख्या में पर्यटकों ने नए साल का इस्तकबाद किया. 2023 के आखिरी सूर्यास्त की एक झलक पाने के लिए पर्यटक रविवार शाम को समुद्र तटीय इलाकों में आना शुरू हो गए थे. यहां 105 किलोमीटर लंबी तटरेखा है. गोवा पुलिस ने समुद्र तटों और तटीय क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कों पर भी अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है. रविवार दोपहर से उत्तरी गोवा के व्यस्त कैलंगुट-बागा रोड पर वाहन रेंगते रहे. लोग आखिरी मिनट की भीड़ से बचने के लिए अपने-अपने पार्टी स्थलों की ओर जा रहे थे.

जैसे ही 2024 की उलटी गिनती शुरू हुई, पर्यटक समुद्र तटों की ओर उमड़ पड़े. गोवा की परंपरा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी चर्चों में आधी रात को सामूहिक प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं. घंटियां बजाकर नए साल की शुरुआत की. आधी रात के समय समुद्र तट रंगीन उल्लास से जगमगा उठे. आतिशबाजी के प्रदर्शन के बीच आगंतुक एक-दूसरे का अभिवादन कर रहे थे. पार्टियां रात 2 बजे तक जारी रहेंगी. राज्य सरकार ने नए साल के कार्यक्रमों की मेजबानी के समय में ढील दी है. गोवा में पार्टियां आमतौर पर रात 10 बजे तक खत्म हो जाती हैं