यूपी डीजी फैमिली वेलफेयर ऑफिस को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली

लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है यहां महिला कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिसके चलते ऑफिस को खाली करा दिया गया है. पुलिस और बम स्क्वॉड दस्ता छानबीन कर रहा है, फिलहाल कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है. ये धमकी निदेशालय के डीजी को मेल के जरिये भेजी गई है सोमवार को महिला एवं परिवार कल्याण निदेशालय के डीजी के मेल पर बम से उड़ाने की धमकी आते ही पूरे दफ्तर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में निदेशालय में मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकालकर कार्यालय को खाली कराया गया. बम से उड़ाने की सूचना मिलते ही पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. निदेशालय के डीजी की ओर से इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस और डायल 112 को दी गई. सूचना पर कई थानों की फोर्स व बम स्क्वॉड दस्ता भी मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की गई.
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे निदेशालय को खाली कराकर हर कोने की छानबीन की जा रही है. कार्यालय में संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच की जा रही है. हालांकि, कार्यालय में शुरुआती जांच में अब तक कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है. डीजी को मेल किसने भेजा और कहां से भेजा गया. इसकी जांच के लिए टीमों को लगा दिया गया है. मेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है. मेल में मिली धमकी को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के लिहाज से महिला एवं परिवार कल्याण निदेशालय के कार्यालय में और उसके बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारी पुलिस बल के साथ टीमें अलर्ट मोड पर हैं.