बिहार के समस्तीपुर जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें 6 युवा जीप में बैठकर स्टंट कर रहे थे. तभी जीप पलटी और सब नीचे गिर गए. इस दौरान तेज आवाज में भोजपुरी गाना भी बज रहा था. यह वीडियो 15 का अगस्त का बताया जा रहा है. यह मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर पेठिया का है. मंगलवार को ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है
थार की सवारी भारी ! समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर पेठिया में थार चालक तेज रफ्तार से मैदान में चक्कर लगा रहा है. एक-दो चक्कर लगाने के बाद जीप अचानक असंतुलित होकर पलट जाती है. समस्तीपुर से श्री राजपूत की रिपोर्ट. pic.twitter.com/fBAVCkzv1c
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) August 23, 2022
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक जीप के अंदर बैठे हैं तो कुछ जीप के बाहर की ओर लटके हैं. वो किसी गार्डन में जीप चला रहे हैं. जीप ने गार्डन का पहला चक्कर तो लगा लिया, लेकिन दूसरे चक्कर में जीप पलट गई और एक-एक कर सभी नीचे गिर पड़े. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई घायल हुए हैं. इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने सभी को जीप के नीचे से बाहर निकाला.
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब कार्रवाई की बात कह रही है. स्टंट कर रहे युवकों की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवकों के शराब पी रखी थी. सभी 15 अगस्त का जश्न मना रहे थे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. इस तरह का स्टंट जानलेवा भी हो सकता है.