पश्चिम बंगालः गृहमंत्री अमित शाह ‘कोलकाता चलो’ रैली को करेंगे संबोधित

राष्ट्रीय

कोलकाता के धर्मतला में केंद्रीय मंत्री अमित शाह एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली उसी स्थान पर आयोजित की जा रही है, जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हर साल 21 जुलाई को अपना शहीद दिवस समारोह आयोजित करती है, जो मनरेगा के तहत 100-दिवसीय नौकरी योजना के कार्यान्वयन में अनियमितताओं के विरोध में आयोजित की जा रही है।

अमित शाह की इस रैली को कोलकाता चलो नाम दिया गया है। रैली में शाह के अलावा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री गिरिराज सिंह और राज्य मंत्री निरंजन ज्योति के भी शामिल होने की संभावना है।