इजरायल के समर्थन में एकजुट हुए पश्चिमी देश, अब फ्रांसिसी राष्ट्रपति मैंक्रों और डच PM रूट पहुंचेंगे तेल अवीव

अंतरराष्ट्रीय

डच प्रधानमंत्री मार्क रूट आज यानि सोमवार को और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मंगलवार को इजरायल का दौरा कर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक तथा जर्मनी के चांसलर भी इजरायल का दौरा कर चुके हैं.

वहीं अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन के नेताओं ने रविवार को इजरायल को अपना समर्थन देते हुए उसके साथ एकजुटता दिखाई और कहा कि इजरायल के पास अपनी आत्मरक्षा का अधिकार है. साथ ही इन देशों ने इजरायल से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का पालन करने और नागरिकों की रक्षा करने का भी आग्रह किया.

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर आयोजित एक वर्चुअल मीटिंग के बाद जारी एक संयुक्त बयान में इन तमाम वैश्विक नेताओं ने हमास द्वारा दो बंधकों की रिहाई का स्वागत किया और शेष सभी बंधकों की तत्काल रिहाई का आह्वान किया. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बात के बाद- अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और इटली और कनाडा के नेताओं के साथ एक बैठक बुलाई.

तमाम पश्चिमी देशों के नेता ऐसे समय में इजरायल पहुंच रहे हैं जब इजरायल-हमास युद्ध के मध्य पूर्व संघर्ष में तब्दील होने की आशंका जताई जा रही है. इजरायल एक तरफ जहां गाजा में घुसने की तैयारी कर चुका है वहीं लेबनान के साथ उसकी सीमा पर झड़पें तेज हो गईं हैं. बाइडेन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने इस क्षेत्र में रह रहे लोगों का समर्थन किया है और मिलकर काम करने का संकल्प लिया है

इस बीच गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल के हमले जारी हैं. उत्तरी गाजा को खंडहर में तब्दील करने वाले इजरायल ने अब दक्षिणी गाजा का रुख किया है फिलिस्तीन के दावे के मुताबिक इजरायली फौज की ओर से एक दिन के ताबड़तोड़ हमले में 266 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हमास की ओर से इजरायल पर ताजा हमले की खबर नहीं है लेकिन इजरायली सेना और सरकार हमास पर प्रहार के लिए लगातार रणनीतियां बना रही है.

इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच जारी इस जंग में अब तक दोनों तरफ के 6,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इनमें 4,700 से ज्यादा लोग गाजा तो 1,400 से ज्यादा लोग इजरायल के हैं. जंग शुरू होने के बाद से अब तक गाजा में 14,000 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं