AUS vs WI: वेस्टइंडीज ने जीता तीसरा टी-20 मैच, पर्थ में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हराया

खेल

वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हरा दिया। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से जीत ली। पर्थ में मंगलवार को वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 221 रन का टारगेट दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने अर्धशतक लगाए। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 67 बॉल पर 139 रन की पार्टनरशिप की। यह छठे विकेट के लिए टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है। पिछला रिकॉर्ड पोलार्ड और फैबियन एलेन की साझेदारी (84 रन) के नाम था।

मेहमान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए रसेल ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। उन्होंने 29 बॉल की पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाया। शेरफेन रदरफोर्ड ने 40 बॉल पर पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 67 रन की पारी खेली।

मेजबान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बार्टलेट के अलावा जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन, आरोन हार्डी और एडम जम्पा को एक-एक विकेट मिला। 221 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक लगाया। वॉर्नर ने तीन मैचों की सीरीज में कुल 173 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने 49 बॉल पर 81 रन की पारी खेली। उनके अलावा टिम डेविड 19 बॉल पर ने 41 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड और रोस्टन चेज ने 2-2 विकेट लिए। अकील हुसैन को एक विकेट मिला।