आपने रेस्त्रां वगैराह में देखा होगा कि शेफ एक कपड़े की कैप पहनकर खाना बनाते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर वह कैप क्यों पहनते हैं? नहीं… तो हम आपको बता देते हैं. दरअसल, वह कैप इसलिए पहनते हैं, जिससे खाने में बाल न चला जाए. यह तो रही आंखों देखी बात, पर अगर कोई शेफ अंदर किचन में खाना बना रहा हो और उसने कैप न पहनी हो तो खाने में बाल जाना लाजमी होगा. कुछ ऐसी ही घटना टीएमसी सासंद मिमी चक्रवर्ती से साथ घट गई. दरअसल, मिमी चक्रवर्ती फ्लाइट में ट्रैवल कर रही थीं.
अब फ्लाइट में खाना कौन, कैसा और किस तरह बना रहा है, यह पता नहीं चलता. अब हुआ यूं कि मिमी चक्रवर्ती ने खुद के लिए एक क्रेमब्रूले और क्रोसॉ फ्लाइट में ऑर्डर किया. वह क्रोसॉ खा ही रही थीं कि उनके मुंह में बाल आ गया. उन्होंने निकाला. प्लेट में रखा और फिर फोन से फोटोज क्लिक कीं. सोचकर भी मन अजीब हो गया. सोचिए, मिमी चक्रवर्ती का क्या हाल हुआ होगा?
मिमी चक्रवर्ती ने फ्लाइट को टैग करते हुए कम्प्लेन्ट लिखी है. ट्विटर पर मिमी चक्रवर्ती ने फोटोज शेयर की हैं. प्लेट में बाल साफ नजर आ रहा है. मिमी चक्रवर्ती ने लिखा, “मुझे लगता है कि आप लोग बहुत बड़े हो गए हैं, क्योंकि आप अब चीजों को इग्नोर जो करने लगे हैं. जो लोग आपके साथ ट्रैवल करते हैं, कम से कम उनका ध्यान तो आपको रखना चाहिए. खाने में बाल निकला है और यह कोई अच्छी बात नहीं है. मैंने ईमेल किया, आपको और आपकी टीम को भी, पर मुझे कोई रिप्लाई नहीं मिला. न ही भरपाई की गई, साथ ही ईमेल को इग्नोर कर दिया गया. मेरे से माफी तक नहीं मांगी गई. मैं जो क्रोसॉ खा रही थी, उसमें से यह बाल निकला है. आप देख सकते हो. फोटोज शेयर की हैं.”
Dear @emirates i believe u hav grown 2 big to care less abut ppl traveling wit u.Finding hair in meal is not a cool thing to do i believe.
Maild u nd ur team but u didn’t find it necessary to reply or apologise @EmiratesSupport
That thing came out frm my croissant i was chewing pic.twitter.com/5di1xWQmBP— Mimi chakraborty (@mimichakraborty) February 21, 2023
एयरलाइन कंपनी ने दिया जवाब
मिमी चक्रवर्ती के इस ईमेल का जवाब एयरलाइन कंपनी ने दिया. उन्होंने लिखा, “हेलो. मुझे सुनकर खराब लग रहा है. इस ऑनलाइन फॉर्म को भरकर आप प्रक्रिया को पूरा करें. अपना फीडबैक दें. हमारी कस्टमर रिलेशन टीम इसका रिव्यू करेगी और आपको ईमेल पर ही परेशानी का जवाब भी देगी. अगर आपको कोई और समस्या आई हो तो हमें डायरेक्ट मैसेज करें. शुक्रिया.”
इसी बीच मिमी चक्रवर्ती के ट्वीट से हंगामा मच गया. यूजर्स उल्टा एक्ट्रेस की ही चुटकी लेने लगे. एक यूजर ने मिमी चक्रवर्ती को लिखा कि आखिर इतनी बड़ी बात क्या हो गई जो इतना हो-हल्ला मचा दिया. कई बार हमारे घर पर भी ऐसी स्थिति आ जाती है. खाने में बाल निकल आता है. प्लेट बदलवा लेतीं, क्या हो गया था. एक यूजर ने लिखा कि मैं रोडसाइड कचौड़ी खा रहा था. उसमें बाल निकल गया. उन्होंने मुझे कहा इसे कूड़े में फेंक दो. मैंने फेंक दी. उन्होंने मुझे नई प्लेट दे दी. मैं भी खुश, वह भी खुश. यह मेरी स्टोरी थी.