जनरल कैटेगरी के लिए सिर्फ 87.54 कटऑफ रखी गई थी ऐसे में चैट जीपीटी इस एग्जाम में सफल नहीं रह पाया और वह इस एग्जाम में फेल हो गया. ऐसे में अब आप भी समझ सकते हैं कि चैट जीपीडी को हर सवाल के जवाब के बारे में जानकारी नहीं है.
आपको बता दें कि एआईएम यानी एनालिटिक्स इंडिया मैगजीन को चैट जीपीटी से यूपीएससी एग्जाम की प्रक्रिया पूरा करवाने को कहा गया था. इस एग्जाम में चार्ट जीपीटी से तकरीबन 100 सवाल पूछे गए थे जिनमें से यह सिर्फ 54 सवालों का जवाब ही दे पाया.
आपको बता दें कि यू पी एस सी के एग्जाम को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है और चैट जीपीटी इसको आसानी से निकाल लेना इस बात का तकरीबन हर किसी को भरोसा था.
चैट जीपीटी ने यूपीएससी के एग्जाम में जो परफॉर्मेंस दी है उसके बारे में किसी ने कभी सोचा भी नहीं था.
लोगों के बीच यह बात काफी फैल गई है कि चैट जी पीटी के पास हर सवाल का जवाब है ऐसे में यूपीएससी एग्जाम के सवालों का जवाब देना भी इसके लिए आसान होगा लेकिन यहां पर आप गलत है.