2020 में फिल्म इंडस्ट्री ने एक चमकते हुए सितारे सुशांत सिंह राजपूत को खो दिया था. कहा गया सुशांत डिप्रेशन में थे. इस वजह से उन्होंने सुसाइड किया. सुशांत की मौत के बाद कई लोगों ने उनके नाम का कैश करने की कोशिश की थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर की मौत के 2 साल बाद भी ये सिलसिला जारी है.
Country has not yet come out of the shock of Sushant's tragic death.
We will keep raising our voice for justice..
Flipkart should be ashamed of this heinous act and should apologize that such incident will not be repeated again.#BoycottFlipkart pic.twitter.com/wEVLPYl5EH
— स्वघोषित पत्रकार (मोदी का परिवार )$MOJO (@Kashyap_updates) July 26, 2022
ट्रोल हो रहा फ्लिपकार्ट
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मौजूद एक टी-शर्ट ने लोगों का पारा हाई कर दिया है. आप कहेंगे टी-शर्ट ही तो है इसपर इतना गुस्सा क्यों और सुशांत से क्या कनेक्शन? मुद्दा इसी बात का है कि ये नॉर्मल टी-शर्ट नहीं है. टी-शर्ट पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर छपी है. इससे भी ज्यादा शॉकिंग है इसपर लिखी कोटेशन. टी-शर्ट पर सुशांत की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है- Depression is like Drowing (डिप्रेशन डूबने के जैसा है). ये टी-शर्ट फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के बाद 179 रुपये की बेची जा रही है. इसकी कीमत 1099 बताई गई है.
दूसरे यूजर ने लिखा- देश अभी तक सुशांत की मौत के गम से बाहर नहीं निकल पाया है. हम सुशांत को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं. फ्लिपकार्ट को शर्म आनी चाहिए. उसे माफी मांगनी चाहिए.#BoycottFlipkart. यूजर्स ने फ्लिपकार्ट की इस हरकत को बेहूदा बताया है. इसे चीप मार्केटिंग कहा है. लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से इस टी-शर्ट को हटाए जाने की मांग की है.
क्यों भड़के सुशांत के फैंस
दिवंगत एक्टर सुशांत की फोटो लगी इस टी-शर्ट को बेचने पर फ्लिपकार्ट पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. ट्विटर पर फ्लिपकार्ट को बायकॉट किए जाने की मांग हो रही है. सुशांत का नाम डिप्रेशन से जोड़ा गया है ये देख लोग भड़क उठे हैं. लोगों का कहना है सुशांत को डिप्रेशन ने नहीं बल्कि बॉलीवुड माफिया ने मारा था. एक यूजर ने मिसलीडिंग कोट के साथ टी-शर्ट बेचने पर फ्लिपकार्ट को नोटिस भेजने की बात कही है.