1 जून से इन फोन्स पर काम नहीं करेगा WhatsApp, देखिए पूरी लिस्ट

WhatsApp अब कुछ पुराने iPhone और Android डिवाइसेज पर काम नहीं करेगा। यह बदलाव 1 जून 2025 से लागू हो जाएगा। पहले Meta (WhatsApp की पेरेंट कंपनी) ने इसे मई 2025 में लागू करने की बात कही थी, लेकिन अब यह एक दिन बाद से प्रभावी हो रहा है। Meta की यह एक नियमित अपडेट प्रक्रिया है, जिसके तहत WhatsApp हर कुछ समय बाद पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपना सपोर्ट बंद करता है। इसका मुख्य उद्देश्य सिक्योरिटी और बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करना है।

इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर अब नहीं चलेगा WhatsApp

iOS 15 या उससे पुराने वर्जन
Android 5.0 (Lollipop) या उससे पुराने वर्जन

ऐसे फोन जिनमें अब WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा

iPhone 5s
iPhone 6
iPhone 6 Plus
iPhone 6s
iPhone 6s Plus
iPhone SE (1st Gen)
Samsung Galaxy S4
Samsung Galaxy Note 3
Sony Xperia Z1
LG G2
Huawei Ascend P6
Moto G (1st Gen)
Motorola Razr HD
Moto E (2014)

सबसे पहले चेक करें कि आपका फोन कौन-सा सॉफ्टवेयर चला रहा है। अगर आप iOS 15.1 या Android 5.1 से ऊपर के वर्जन पर हैं, तो WhatsApp चलता रहेगा। अगर फोन अपडेट नहीं हो सकता, तो नया फोन लेने से पहले WhatsApp डेटा का बैकअप लें। पुराने iOS और Android वर्जन अब सिक्योरिटी अपडेट्स प्राप्त नहीं कर रहे हैं, जिससे डेटा हैकिंग और अन्य साइबर खतरों का जोखिम बढ़ जाता है। WhatsApp का यह कदम उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *