गर्लफ्रेंड फेल हुई तो भड़के 21 साल के लड़के ने स्कूल में लगा दी आग

अंतरराष्ट्रीय

21 साल के एक लड़के की गर्लफ्रेंड एग्जाम में फेल हो गई. इस बात से लड़के को इतना गुस्सा आया कि उसने गर्लफ्रेंड के स्कूल में आग लगा दी.

गनीमत रही कि इस घटना में ना किसी की मौत और ना ही कोई घायल हुआ. मामले में पुलिस ने लड़के को अरेस्ट कर लिया है. पूछताछ में लड़के ने हैरान करने वाला खुलासा किया है.

The National की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला मिस्र के Menoufia प्रांत में स्थित एक स्कूल का है जहां 21 साल के लड़के की गर्लफ्रेंड से शादी होने वाली थी. उसकी सगाई हो चुकी थी. लेकिन इसी बीच उसकी होने वाली पत्नी स्कूल के एग्जाम में फेल हो गई.

लड़का इस बात से डर गया कि कहीं उसकी शादी ना टल जाए और उसकी मंगेतर को फिर से उसी क्लास में ना पढ़ना पड़े. ऐसे में लड़के ने खतरनाक कदम उठाया.

उसने स्कूल में आग लगा दी जिसके चलते स्कूल का कंट्रोल रूम जलकर खाक हो गया. कई जरूरी कागजात भी जल गए. हालांकि, कोई इंसान इस आग की चपेट में नहीं आया और कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.

वारदात को अंजाम देने के बाद लड़का भागकर अपने गांव में छिप गया. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की निशानदेही पर उसे पकड़ लिया गया.

पुलिस से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. बताया गया कि जब तक मामला संबंधित अदालत में नहीं भेजा जाता तब तक लड़का हिरासत में रहेगा. वहीं, इस घटना को लेकर मिस्र के सोशल मीडिया पर भी लोग चर्चा कर रहे हैं.