अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह के घर पंचकूला में सन्नाटा पसरा है. किसी को समझ नहीं आ रहा कि ये क्या हो गया. पंचकूला में हर कोई गमगीन है. शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर उनके गृहनगर मोहाली जिले के गांव ले जाया गया है. जैसे ही पार्थिव शरीर मोहाली में स्थित घर पर पहुंचा तो कर्नल के सात साल के बेटे ने सेना की वर्दी वाली ड्रेस में अपने पिता को सलामी दी.
बता दें कि शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह अपने पीछे दो साल की बेटी भी छोड़ गए हैं. इस दौरान सेना के एक अफसर मनप्रीत के बेटे को गोद में लिए नजर आए, जबकि परिवार और अन्य लोग शहीद कर्नल को अंतिम विदाई दे रहे थे. कर्नल मनप्रीत की पत्नी, बहन, मां और परिवार के अन्य सदस्य गमगीन थे.