बिग बॉस 14 में अपने दबंग अंदाज से फैंस के दिलों को जीतने वाली सोनाली फोगाट का निधन हो गया है. सोनाली ने दिल का दौरा पड़ने के बाद गोवा में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वह अपने कुछ स्टाफ मेंबर के साथ गोवा गई थीं और वहीं उनका निधन हो गया. सोनाली के निधन की खबर ने उनके चाहने वालों के दिल तोड़ दिए हैं.
सोनाली फोगाट एक जिंदादिल इंसान थीं. वे अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती थीं. सोनाली ने सलमान खान के फेमस और हिट रियलिटी शो बिग बॉस 14 में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. कम ही समय में सोनाली ने अपनी जिंदादिली, खुश मिजाज अंदाज से हर किसी के दिलों को जीत लिया था.
बिग बॉस में अली को दिल दे बैठी थीं सोनाली
बिग बॉस 14 में सोनाली का दिल उनसे करीब 11 साल छोटे टीवी एक्टर अली गोनी पर आ गया था. उन्हें अली गोनी से प्यार हो गया था. अली के लिए फीलिंग्स आने पर सोनाली ने लोगों की परवाह किए बगैर नेशनल टेलीविजन पर कुबूल किया था कि वो अली को पसंद करती हैं.अली ने भी सोनाली की फीलिंग्स और उनके इमोशंस की इज्जत करते हुए दोस्ती का हाथ बढ़ाया था.
बिग बॉस में सोनाली फोगाट और अली को काफी टीज किया जाता था. हालांकि, उन दोनों के बीच किसी लव स्टोरी का आगाज नहीं हुआ था, क्योंकि अली पहले से ही अपनी खास दोस्त जैस्मिन भसीन के प्यार में थे. ये बात सोनाली भी जानती थीं और उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं थी, क्योंकि सोनाली का कहना था उनकी फीलिंग्स सिर्फ उनकी है और वो किसी पर उसे थोंप नहीं सकती हैं. यही वजह थी कि बिग बॉस के खत्म होने के बाद भी सोनाली फोगाट और अली गोनी दोस्त बने रहे और जैस्मिन भसीन को भी उनकी दोस्ती से कोई प्रॉब्लम नहीं थी.
अली के लिए सोनाली की फीलिंग्स देख फैमिली ने ऐसे किया था रिएक्ट
बिग बॉस से निकलने के बाद सोनाली ने बताया था कि अली गोनी के लिए उनकी फीलिंग्स पर उनके परिवार ने कैसे रिएक्ट किया था. सोनाली ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था- “मैंने अपनी बेटी, अपनी मां, पिता और अपने परिवार से बात की है और वे किसी भी बात से परेशान या दुखी नहीं हैं. किसी को पसंद करना उनके हिसाब से गलत नहीं है. वे मेरी फीलिग्स को देख बिल्कुल भी परेशान नहीं थे. मैंने शो में जो किया और जो कहा, मेरे परिवार और वेल विशर्स को किसी भी चीज से कोई परेशानी नहीं है. वे अब भी मेरे साथ खड़े हैं. मेरा परिवार खुश है कि उनकी बेटी बिना किसी से डरे हुए, अपनी शर्तों पर अपना जीवन जी रही है.”
सोनाली ने आगे कहा था, “मेरी बेटी ने शो देखा है और उसे अली गोनी के प्रति मेरी फीलिंग्स से कोई समस्या नहीं थी. सोनाली ने ये भी कहा था, “अगर मैंने नेशनल टीवी पर ये चीज कही है, कि मुझे अली गोनी पसंद हैं, वो जिस तरह बात करते हैं, उनके लुक्स, या कुछ भी. मुझे नहीं लगता इसमें कुछ गलत है. मैं बिल्कुल भी इस बात को जानकर या सुनकर परेशान नहीं हूं कि मैंने नेशनल टीवी पर ये सब बोला. मैंने वो किया और बोला जो मुझे ठीक लगा.”
बता दें सोनाली फोगाट ने संजय फोगाट से शादी की थी. सोनाली के पति का 2016 में निधन हो गया था, जिसके बाद सोनाली अपनी बेटी यशोधरा की अकेले ही परवरिश कर रही थीं, लेकिन अब सोनाली ने भी इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. सोनाली के जाने से उनका परिवार और तमाम चाहने वाले गहरे सदमे में हैं.