पेट्रोल पंप पर बाइक में आग लगने पर युवक बाइक छोड़कर भागा, फिर देंखे विडियो

राष्ट्रीय

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे में एक पेट्रोल पंप पर आए पेट्रोल भराने के बाद बाइक में अचानक आग लग गई। युवक बाइक छोड़कर भाग गया। एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने जलती हुई बाइक को दौड़ाते हुए पंप से दूर ले जाकर छोड़ा। इससे बड़ा हादसा होते हुए टल गया।

दरअसल यह मामला शुक्रवार शाम का है। घाटोल कस्बे के रैनी फिलिंग स्टेशन पर एक युवक बाइक में पेट्रोल भराने के लिए आया था, उसने पेट्रोल भरवाने के बाद बाइक को स्टार्ट किया तो इंजन में अचानक से आग लग गई। पहले तो उसने बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें देखकर वो डर गया और वहां से भाग निकला।

बचाने वाले को 11 हजार का इनाम
पेट्रोल पंप के बीच ही बाइक से लपटे उठती देखकर कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। इस बीच एक कर्मचारी बामनपाड़ा निवासी राजेंद्र पांडोर ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक को पैदल ही दौड़ाया और पंप से दूर ले जाकर छोड़ा। ऐसे में पंप पर बड़ा हादसा होते हुए टल गया। पंप मालिक प्रकृति खराड़ी ने राजेंद्र पांडोर को 11 हजार रुपये इनाम दिया।