उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला ने ई-रिक्शा चालक की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर डाली, क्योंकि उसका रिक्शा महिला की कार से टच हो गया था. गुस्साई महिला ने ई-रिक्शा चालक को रोका, फिर कमीज पकड़कर उसे कार के पास लाई और फिर ताबड़तोड़ चांटे मारती रही. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बताया जा रहा है कि महिला ने 90 सेकंड के अंदर ई-रिक्शा चालक को सरेआम 17 बार थप्पड़ मारे. वहां कई लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी महिला को रोकने की कोशिश नहीं की.
नोएडा: रिक्शा से टकराकर निकली कार तो कार चालक महिला ने रिक्शा ड्राइवर को 90 सेकंड में जड़े 17 थप्पड़, छीने मोबाइल, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने महिला पर किया मामला दर्ज… pic.twitter.com/uToa1Fh1sk
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) August 13, 2022
इस दौरान ई-रिक्शा चालक महिला से कुछ भी नहीं बोलता. बस उससे पिटता रहता है. इतना ही नहीं, पीड़ित से महिला ने पैसे और मोबाइल भी छीन लिया. बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक को इस तरह थपप्पड़ मारने वाली महिला बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य है.
वहीं, कुछ लोग इसका वीडियो बनाते दिखे. यहीं मौजूद किसी शख्स ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कि अब वायरल हो चुका है.
सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले की जांच जारी है.