क्लीनर को नौकरी से निकाला तो बदला लेने के लिये व्यक्ति ने 15 गाड़ी पर डाला दिया ACID…देंखे विडियो

राष्ट्रीय

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सेक्टर-75 स्थित एक सोसायटी में कार की साफ सफाई करने वाले युवक को नौकरी से हटाना सोसायटी के रहवासियों को बहुत भारी पड़ गया. नौकरी से निकाले जाने से युवक इस कदर नाराज हुआ कि उसने पार्किंग में खड़ीं 15 कारों पर तेजाब फेंक दिया. जिसकी वजह से उन गाड़ियों के पेंट और शीशे खराब हो गए. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

सेक्टर-75 की मैक्सब्लिस वाइटहाउस सोसायटी के एओए अध्यक्ष संजय पंडित ने बताया कि मूल रूप से हरदोई का रहने वाला रामराज पुत्र महिलाल 2016 से सोसायटी में कारों की साफ सफाई का काम करता आ रहा है. वो होशियारपुर गांव में किराए से रहता है. एक हफ्ते पहले कुछ लोगों ने उसे काम से हटा दिया था.

नौकरी से हटाए जाने से रामराज बहुत नाराज था.बुधवार को उसने सोसायटी की बेसमेंट पार्किंग में खड़ी 15 गाड़ियों पर तेजाब डाल दिया. रामराम को ये करते हुए सुरक्षाकर्मी ने देख लिया. घटना के बाद रामराज ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन गेट पर उसको गार्ड ने पकड़ लिया. जिसके बाद सोसायटी अध्यक्ष ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी रामराज को गिरफ्तार कर लिया.