जब दिल्‍ली मेट्रो के अंदर डांस करने लगी लड़की, विडियो वायरल

रोचक

दिल्‍ली मेट्रो के अंदर डांस करते हुए एक लड़की का वीडियो वायरल वायरल हो रहा है. इंस्‍टाग्राम पर इस चंद सेकंड के वीडियो को thinlay.bhutia नाम की यूजर ने शेयर किया था. वीडियो का कैप्‍शन था- ‘कॉन्फिडेंस हो तो ऐसा’.

इस वायरल वीडियो को लाखों व्‍यूज मिल चुके हैं. इससे पहले भी दिल्‍ली मेट्रो के अंदर डांस करते हुए कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि एक अन्‍य लड़की डांस करने वाली लड़की का वीडियो रिकॉर्ड कर रही है. चंद सेकंड के इस वीडियो को 50 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं वीडियो को 20 लाख से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं. thinlay.bhutia ने वीडियो कैप्शन लिखा- ‘दिल्‍ली मेट्रो लाइफ’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ghamba Bhumo (@thinlay.bhutia)

वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही लड़की दिल्‍ली मेट्रो के अंदर अचानक डांस करना शुरू करती है, आसपास बैठे लोग उसे देखने लगते हैं. वीडियो पर हजारों इंस्‍टाग्राम यूजर्स कमेंट कर चुके हैं.

एक शख्‍स ने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे भी ऐसा ही कॉन्‍फिडेंस चाहिए. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं भी थी मेट्रो में, मैंने भी देखा था.’ एक तीसरे शख्‍स ने लिखा कि वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए भी साहस होना चाहिए. चौथी यूजर ने लिखा- ‘आपका सही है, लाइव रील देखने को मिल गई.’ कई यूजर ऐसे भी थे, जिन्‍होंने इस लड़की को ट्रोल भी किया.

इससे पहले भी दिल्‍ली मेट्रो के अंदर डांस करते हुए कई वीडियो वायरल हुए हैं. कुछ दिनों पहले कशिका बस्‍सी नाम की इंस्‍टाग्राम यूजर दिल्‍ली मेट्रो के अंदर डांस करती हुई नजर आई थीं. तब उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर ट्रेंडिंग सॉन्‍ग ‘मनी डोन्‍ट जिगल जिगल’ (Money dont jiggle jiggle) पर डांस किया था. हाल में एक नन्‍हीं बच्‍ची भी मेट्रो के अंदर डांस करती दिखी थी.