जब संसद में आया राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा का जिक्र, ‘आप सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं’

राष्ट्रीय

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का रिश्ता क्या कहलाता है, इसकी गूंज संसद भवन में तक हो रही है. गुरुवार को राघव और परिणीति को रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था. तभी से दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं. संसद में सभापति ने राघव चड्ढा के सोशल मीडिया पर छाए रहने पर कमेंट किया.

क्या बोले सभापति?

राज्यसभा के चेयरमैन ने राघव चड्ढा की बात को काटते हुए कहा- आपको सोशल मीडिया पर काफी स्पेस मिल रहा है. आज का दिन शायद आपके लिए चुप्पी का है. सभापति की ये बात सुनकर सदन में मौजूद सभी नेता हंसने लगते हैं. इससे पहले शुक्रवार को जब मीडिया ने राघव चड्ढा से एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया. AAP नेता ने कहा- मुझसे राजनीति के सवाल करिए, परिणीति के सवाल नहीं. इसके बाद भी राघव चड्ढा के लिए मीडिया के सवाल खत्म नहीं हुए.

राघव चड्ढा ने क्या कहा?

  1. AAP नेता से पूछा गया कि जो परिणीति के बारे में सवाल कर रहे हैं आप उनका क्या जवाब देंगे. इसका उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा- आपको जवाब देंगे. जब राघव चड्ढा से उनकी मुस्कुराहट पर सवाल हुआ तो उन्होंने थैंक्यू कहकर अपनी बात खत्म कर दी. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का इस मीटिंग पर अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है.

क्या है पूरा मामला?
हुआ यूं था बीती रात मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को साथ में देखा गया. दोनों की हालिया मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. यूजर्स उनके डेटिंग के कयास लगा रहे हैं. हर कोई यही पूछ रहा है क्या राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा डेट कर रहे हैं? इस सवाल का अभी तक लोगों को जवाब नहीं मिल पाया है. देखना होगा एक्ट्रेस इस पूरे मैटर पर कैसे रिएक्ट करती हैं.