बलौदाबाजार में कलेक्टर-SP ऑफिस के सामने लगाया सफेद ध्वज, उपद्रवियों ने 75 बाइक, 20 कार, वाहन फूंके

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : बलौदा बाजार जिले में सोमवार सुबह से शुरू हुआ सतनामी समाज का प्रदर्शन शाम होते-होते उग्र रूप धारण कर लिया. हजारों की फोर्स, बैरिकेडिंग होने के बावजूद भी सतनामी समाज ने कलेक्टर ऑफिस में घुसकर जमकर तांडव मचाया. कलेक्टर से लेकर अन्य अधिकारियों तक की गाड़ियां फूंक दी, बिल्डिंग को आग के हवाले कर दिया. कलेक्टर ऑफिस धू-धूकर जलता हुआ दिखा वहीं पुलिस के साथ हिंसक झड़प भी हुई है, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. आइए जानते हैं कि आखिर सतनामी समाज का शांतिपूर्वक चल रहा प्रदर्शन इतना उग्र कैसे हो गया? मई महीने की 15-16 तारीख की रात की है. सतनामी समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि बलौदा बाजार के गिरौदपुरी में है. यहां असामाजिक तत्वों ने सतनामी समाज के आस्था के केंद्र ‘अमर गुफा’ में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में रात को जमकर तांडव मचाया था. साथ ही पवित्र जैतखाम पर धारदार हथियार से हमला किया था. दूसरे दिन सतनामी समाज के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में असामाजिक तत्वों के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. हाथ में सेफद झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे सतनामी समाज के लोगों का गुस्सा शाम के समय फूट पड़ा. पहले तो उनकी पुलिस के हाथ हिंसक झड़प हुई. फिर वह बैरिकेड़िंग तोड़ते हुए कलेक्टर ऑफिस में घुस गए. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण से बाहर हो गई. समाज के युवाओं ने कलेक्टर, SP सहित अन्य अधिकारियों की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. गाड़ियां धू-धूकर जलने लगीं. उसके बाद सभी कलेक्टर ऑफिस में घुस गए और आगजनी करने लगे. इस दौरान वहां पर कर्मचारी भी थे. वो किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर भागे.