यूनिवर्स यानी ब्रह्मांड एक ऐसी जगह है जो रहस्यों से भरी हुई है. इसके बारे में वैज्ञानिक बहुत अधिक जानकर भी बहुत कम जानते हैं. यहां आए दिन एक नए ग्रह की खोज होती है. वैज्ञानिकों द्वारा जारी इसकी तस्वीरों में यूनिवर्स में कभी प्रकृति के खूबसूरती देखने को मिलती है तो कभी उसका विकराल रूप. ताजा तस्वीरें भी कुछ ऐसी ही हैं.
स्पेस एजेंसी नासा के हबल टेलिस्कोप द्वारा खींची गई ताजा तस्वीरें हैरान करती हैं. ये तस्वीर हमारे गृह ग्रह से 2000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक गैलेक्सी की है जो ऐसी दिख रही है जैसे कोई खूबसूरत सफेद परी हो. देखकर लगता ही नहीं कि ये फोटो वास्तविक है या वास्तव में ऐसी खूबसूरत कोई गैलेक्सी होगी भी.
तस्वीर एक शार्पलेस 2-106 नेबुला को दिखा रही है. यह तारा-निर्माण क्षेत्र ‘अंतरिक्ष में उड़ते आकाशीय हिम देवदूत (snow angle)’ जैसा दिखता है. नासा ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, धूल का एक छल्ला एक बेल्ट के रूप में काम करते हुए नेब्युला को ‘ऑवरग्लास’ आकार में समेट रहा है
इस शेयर पर 4.9 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इसके अलावा लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- ये तो किसी परी सा दिख रहा है. यकीन नहीं होता कि हमारा ब्रह्माण्ड इतना सुंदर है. एक अन्य न कहा- कभी ये परी लगती है तो कभी आवर ग्लास.