पेपर देकर लौटीं छात्राओं को किसने पिलाई शराब? फुटपाथ पर बेसुध मिलीं

राष्ट्रीय

तमिलनाडु के करूर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. वहां पुलिस ने दो ऐसी स्कूली लड़कियों को बचाया है, जो फुटपाथ पर बेसुध पड़ी हुई थी. 10 अगस्त को हुई इस घटना में महिला थाने की अधिकारियों ने बच्चियों को हिरासत में लेकर उनके परिजनों को सूचना दी.

अब इस मामले में करूर के पशुपतिपालयम थाने में एक बच्ची की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

शिकायत में मां ने कहा है कि उनकी बेटी और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले उसके दो दोस्तों ने बोर्ड परीक्षा के बचे हुए पेपर्स को क्लियर करने के लिए विशेष परीक्षा में भाग लिया था. परीक्षा के बाद छात्राएं दोपहर के भोजन के लिए अपने दोस्त (लड़के) के घर गई थीं.

शिकायत के अनुसार, लड़के (छात्र) ने लड़कियों को रेड वाइन और बीयर पीने के लिए मजबूर किया और यहां तक ​​कि उन्हें धमकी भी दी. शराब पिलाने के बाद लड़कियां छात्र के घर से निकली थीं.

एक लड़की अपने घर पहुंच गई, जबकि दो अन्य लड़कियां सड़क के फुटपाथ पर पड़ी हुई मिलीं. फुटपाथ पर दो लड़कियों के पड़े होने की सूचना पर उन्हें सुरक्षित महिला थाने लाया गया.

पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 328 और 506 (i) और किशोर न्याय (JJ) अधिनियम की धारा 77 के तहत केस दर्ज किया है.