कौन है गोपी बहू देवोलिना भट्टाचार्जी के पति? खुल गया राज

मनोरंजन

‘साथ निभाना साथिया’ एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर हेडलाइंस में छाई हुई हैं. 13 दिसबंर को देवोलिना की हल्दी-मेहंदी की तस्वीरें सामने आई थीं. वहीं 14 दिसबंर को उन्होंने दुल्हन के जोड़े में फोटोज शेयर की हैं. ये कंफर्म हो गया है कि देवोलीना की शादी हुई है. हालांकि, उनके पति हर किसी के लिये रहस्य बने हुए थे. पर अब पता चला गया है कि देवोलीना ने गुपचुप तरीके से किससे शादी रचाई है.

देवोलीना का पति कौन है
देवोलिना भट्टाचार्जी टेलीविजन का पॉपुलर फेस हैं. ऐसा नहीं है कि इससे पहले किसी स्टार ने सीक्रेट वेडिंग नहीं की है. पर इस तरह किसी भी सेलेब्स ने अपनी वाइफ या हसबैंड का चेहरा नहीं छिपाया है. अब चर्चा है कि देवोलीना ने शहनवाज शेख से शादी रचाई है. देवोलीना के हमसफर कोई और नहीं, बल्कि शहनवाज शेख हैं.

Devoleena Bhattacharjee Wedding: जिम ट्रेनर पर ही दिल हार गई 'गोपी बहू',  देवोलीना ने दिखा दिया पति का चेहरा !!

शहनवाज शेख पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं. बिग बॉस 13 के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी ने ये मेंशन किया था कि वो घर के बाहर वो किसी को डेट कर रही हैं. पर उन्होंने ये नहीं बताया कि वो शख्स है कौन. देवोलीना और शहनवाज की मुलाकात जिम में हुई थी, जो कि एक्ट्रेस के घर के पास है. साथिया शो के सेट पर देवोलीना का एक्सीडेंट हो गया था. इस दौरान शहनवाज, देवोलीना का सपोर्ट बने और उन्हें फिर से उठाकर खड़ा कर दिया.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने पति शहनवाज शेख के साथ साझा की खूबसूरत तस्वीरें, आप  भी देखें

शहनवाज के इसी केयरिंग नेचर ने देवोलीना का दिल जीता. इसके बाद कपल ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया. वहीं अब इन्होंने शादी करके जिंदगी के नये पड़ाव में कदम रखा है.

Devoleena Bhattacharjee: 'साथ निभाना साथिया' की 'गोपी बहू' बनी दुल्हन,  ब्राइडल लुक में शेयर की फोटो - Devoleena Bhattacharjee Wedding: Saath  Nibhaana Saathiy Gopi Bahu shares her bridal look after ...

विशाल सिंह संग उड़ी थी अफेयर की खबर

देवोलीना और विशाल सिंह दोनों अच्छे दोस्त हैं. इनका बॉन्ड देख कर लगता था कि ये डेट कर रहे हैं. हालांकि, इन्होंने कई बार ये साफ किया कि इनके बीच सिर्फ दोस्ती है. देवोलीना की वेडिंग में भी विशाल सिंह बेस्ट फ्रेंड की तरह हर कदम पर उनके साथ रहे.

अब देखते हैं कि देवोलीना अपने हसबैंड से फैंस को कब मिलवाएंगी. देवोलीना को शादी की ढेर सारी बधाई.