‘…इस्तीफा क्यों नहीं दे देते सनी देओल’, BJP सांसद से खफा गुरदासपुर के लोग

राष्ट्रीय

Punjab News: गुरदासपुर को मान है कि इस संसदीय क्षेत्र से बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे सांसद रह चुके हैं. एक बार नहीं, बल्कि कई बार. दिवंगत सुपरस्टार विनोद खन्ना इस सीट से 4 बाद संसद रह चुके हैं और मौजूदा दौर में फिल्म स्टार सनी देओल संसद सदस्य हैं. इन दिनों अभिनेता सनी देओल की फिल्म “गदर-2′ पूरे देश समेत पाकिस्तान में भी गदर मचा रही है. लेकिन गुरदासपुर के लोग अपने सांसद से बेहद खफा नजर आ रहे हैं.

स्थानीय निवासियों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि गुरदासपुर के तमाम इलाके बारिश के चलते जलमग्न हो चुके हैं, लेकिन सांसद सनी देओल को अपनी फिल्म का फिक्र है. लोगों का आरोप है कि सांसद बनने के बाद से सनी देओल ने क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं किया और न ही कभी लोकसभा में जाकर संसदीय क्षेत्र के लोगों की आवाज उठाई.

पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती जिले के निवासियों का कहना है कि सनी देओल जो फिल्मों में करते हैं, वो लोगों के लिए भी करें. आरोप है कि बीजेपी सांसद देओल क्षेत्र के परेशान लोगों का फोन कॉल तक नहीं उठाते.