देश में बीते कुछ महीनों से कार्डियक अरेस्ट के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर सरकार भी चिंतित है. देश में जिस तरह से युवाओं में अचानक कार्डिक अरेस्ट से मौतें हो रही हैं, उसे लेकर अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) एक स्टडी कर रही है.
आईसीएमआर इस स्टडी के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर भारत में इस तरह अचानक कार्डियर अरेस्ट के मामले बढ़ने की क्या वजह है. आईसीएमआर यह स्टडी स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर कर रही है.
बता दें कि हाल के दिनों में कार्डियक अरेस्ट से युवाओं की मौत के मामले बढ़े हैं.
बीते कुछ महीनों में देशभर से ऐसी घटनाएं सामने आई थीं, जहां नाचते-गाते, चलते-फिरते या जिम में एक्सरसाइज करते लोगों की कार्डियक अरेस्ट से मौतें हुई हैं.
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शादी में नाचते-नाचते दुल्हन के पिता ही डांस फ्लोर पर ही मौत हो गई थी. ठीक इसी तरह इसी महीने महाराष्ट्र के पालघर में गरबा में नाचते-नाचते 25 साल के एक युवक की मौत हो गई थी. जम्मू में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां एक संगीत कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही एक कलाकार की मौत हो गई थी. इस तरह हाल के दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हनुमान, पार्वती या शिव बने कई लोगों की परफॉर्म करते समय मौत के मामले सामने आए हैं.