क्यों पति से खुश नहीं थीं सीमा हैदर? सुनाई दूसरी प्रेम कहानी

अंतरराष्ट्रीय

पबजी जैसे गेम के जरिए प्रेम कहानी भी लिखी जा सकती है, कहां किसी ने सोचा होगा। इन दिनों नोएडा के रबूपुरा में भारत और पाकिस्तान के दो प्रेमियों की दास्तान लिखी जा रही है। सीमा हैदर नाम की पाकिस्तानी महिला तीन देशों का सफर करके नोएडा में रहने वाले अपने प्रेमी सचिन के पास पहुंच गई। उन दोनों को गिरफ्तार जरूर किया गया लेकिन अब दोनों को ही जमानत मिल गई है। बता दें कि सीमा हैदर अपने चार बच्चों को भी लेकर आई हैं। उन्होंने ही बताया कि पहले वह अकेले ही नेपाल में सचिन से मिली थीं लेकिन फिर सचिन ने ही बच्चों को लेकर आने के लिए कहा।

सीमा ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताईं जो हैरान करने वाली हैं। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि किन कठिन परिस्थितियों से जूझकर वह भारत पहुंचीं। सीमा ने बताया कि पाकिस्तान छोड़ते वक्त उनके पास सारे दस्तावेज थे केवल भारत का वीजा नहीं था। वह सीधा भारत आना चाहती थीं लेकिन इसके लिए आधार कार्ड की जरूरत थी। उन्होंने बताया कि भारत पाकिस्तान के बीच ट्रेन भी नहीं चलती। बस से आने के लिए वीजा की जरूरत थी जो कि मेरे पास नहीं था।

पहले दूसरे लड़के से था प्यार
सीमा ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताईं। उन्होंने कहा कि शादी से पहले वह एक लड़के को प्यार करती थीं लेकिन घर वाले नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि घर वालों की मर्जी से ही शादी करनी होगी। इसके बाद जबरदस्ती मौजूदा पति से उनकी शादी करवा दी गई। उन्होंने बताया, पाकिस्तान में लोग प्यार को गलत और बेज्जती मानते हैं। सीमा ने बताया कि जबरन साइन करवा उनकी कोर्ट मैरिज करवाई गई थी। उनके पति की पहली शादी से दो बच्चे हैं।

पति पर क्या बोली सीमा
सीमा ने पति को लकर कहा कि वह उनके पास वापस नहीं जाना चाहती। बता दें कि सीमा के पति गुलाम हैदर ने सऊदी अरब से वीडियो जारी कर पीएम से अपील की है कि उनकी पत्नी और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाए। हालांकि सीमा का कहना है कि अगर वह पाकिस्तान गईं तो उनकी हत्या हो जाएगी। सीमा ने कहा, पति से पूछिए कि इतने दिन कहां थे। मैं 10 मई को घर से निकली थी। दो साल से वह साथ नहीं रहते।